वाराणसी, जुलाई 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विद्यापीठ में शोध में नवाचार और शोधार्थियों को वैश्विक साहित्य की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पहल की है। मंगलवार को राजभवन में उनकी मौजूदगी में विद्यापीठ के साथ सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते का उद्देश्य शोध की दशा एवं दिशा में नवाचार लाने, शोधार्थियों को नवीन शोध के लिए वैश्विक जर्नल की उपलब्धता, शोध में नैतिकता, शोधार्थी-शोध पर्यवेक्षक और विश्विद्यालय के बीच शोध सहभागिता है। सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र की तरफ से निदेशक प्रो. देविका पी. माडल्ली ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। विद्यापीठ वाराणसी की तरफ कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय और आईक्यूएसी निदेशक प्रो. नंदिनी सिंह ने समझौता पत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वि...