हाथरस, अगस्त 4 -- सासनी, संवाददाता । कस्बा के विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में छात्र-छात्राओं को संस्कार देने के लिए सावन के अंतिम सोमवार पर शहर में कांवड़ यात्रा निकाली गई। कथावाचक आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि शिक्षा ही समाज को बदलने की कुंजी है। उनका मानना है कि शिक्षा के माध्यम से ही दलित और कमजोर वर्गों को सशक्त बनाया जा सकता है। छात्रों ने देश के महापुरुषों भगत सिंह, सुखदेव, नेता सुभाष चन्द्र बोस, उधम सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, राजगुरु, डॉ. भीमराव अंबेडकर, भारत माता आदि के छवि चित्र तथा तिरंगा लेकर रिमझिम रिमझिम बारिश में कांवड़ यात्रा निकाली। प्रबंधक डॉ. लोकेश शर्मा ने स्वागत किया। जो छात्र कांवड़ में जल लेकर आए उन्होंने शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। अर...