हाथरस, जुलाई 27 -- सासनी, संवाददाता ।विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर विद्यालय में हरियाली तीज कार्यक्रम मनाया गया। जिसके तहत विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने झूला झूलकर मल्हार गीत श्री राधेजी के आगे चले ना कोई जोर, धीरे झूलो राधे, पवन करे शोर, सावन में झूलाओ झूला हमारे बांके बिहारी को बांके बिहारी को हमारी राधा प्यारी को गाए। शनिवार को आयोजित कार्रक्रम के दौरान विद्यालय में मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपने और एक-दूसरे के हाथों पर सुन्दर सुन्दर महंदी के डिजाइन बनाए। प्रधानाचार्य ने बताया कि सावन माह वैसे तो भगवान शिव को समर्पित है, वहीं भगवान कृष्ण और श्री राधा जी का भी गुणगान इसी माह में सर्वाधिक किया जाता है। इस माह में झूला झूलना एक...