हाथरस, मई 28 -- फोटो, 2, सासनी के विद्यापीठ इंटर कालेज में योगाभ्यास कराते शिक्षक विद्यापीठ इंटर कालेज में लगा ग्रीष्मकाल शिविर बच्चों को सिखाया योग सासनी । तेज तपन और शरीर को झुलसाने वाली नौतपा की धूप ने जहां लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं विद्यालयों की भी छुट्टियां कर दी गई है। इन छुट्टियों में भी बच्चों को ग्रीष्मकालीन शिविर लगाकर शारीरिक शौष्ठवता बढाने के लिए विद्यापीठ इंटर कालेज में योगाभ्यास कराया जा रहा है। जिससे बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें। मंगलवार को प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। वहीं योग प्रशिक्षु ने बच्चों को योगा, ध्यान तथा अभ्यास करके कराया गया। विनय कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को पेपर चित्रकला, मुद्रा एवं बै...