बोकारो, फरवरी 20 -- मिथिला सांस्कृतिक परिषद की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के विद्यापति सभागार में हुई। परिषद के अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता व महासचिव नीरज चौधरी के संचालन में आयोजित इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सर्वसम्मति से 12 मार्च को संध्या 6 बजे से परिषद द्वारा संचालित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में अबीर-गुलाल के साथ फगुआ गीतों की जमकर बौछार होगी। समारोह की सफलता के लिए अविनाश कुमार झा के निर्देशन में एक टीम भी गठित की गई। जिसमें मिहिर मोहन ठाकुर, विजय कुमार मिश्र ,रोशन कुमार तरुण, विवेकानंद झा, सुदीप कुमार ठाकुर व प्रकाश कुमार झा शामिल किए गए। इसके बाद परिषद के प्रमुखतम वा...