समस्तीपुर, दिसम्बर 26 -- विद्यापतिनगर, निज संवाददाता। धार्मिक एवं मनोकामना लिंग के रूप में प्रसिद्ध विद्यापतिधाम मंदिर में तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव के अब 15 दिन शेष रह गये हैं लेकिन तैयारी नदारत है। जिससे लोगो में फिर ऊहापोह की स्थिति बनी है। बताया गया है कि जिला प्रशासन के द्वारा तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव मनाने के लिए 12, 13 और 14 जनवरी तिथि निर्धारित की गयी है। जिसके आलोक में एडीएम और एसडीओ ने महोत्सव को लेकर मंदिर की मुआयना कर कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया था। जिसमें मंदिर की सफाई, रंगाई, मरम्मत, सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन, मुख्य अतिथि एवं आगंतुकों की सूची आदि का रूप रेखा अभी तक तैयार नहीं किया गया है। यहां तक की मंदिर की रंगाई में काफ़ी समय लगता है उसे भी शुरू नहीं किया जा सका है। विद्य...