समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- विद्यापतिनगर। मिथिलांचल ही नहीं प्रदेश का धार्मिक विद्यापतिधाम में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी होने वाले विद्यापति राजकीय महोत्सव की तिथि निर्धारण नहीं होने से लोगों में मायूसी है। बताया गया है कि इस साल धवल त्रयोदशी तीन नवंबर से तीन दिवसीय महोत्सव होना था। जिसे चुनाव को लेकर चुनाव के बाद करने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक तिथि का निर्धारण नहीं होने से लोगों में मायूसी बनी है। इस बाबत विद्यापति परिषद के अध्यक्ष पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि ने बताया कि हर वर्ष कार्तिक माह के धवल त्रयोदशी से तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव होता था लेकिन चुनाव आचार संहिता और समय अभाव के कारण चुनाव बाद कराने की बात उच्चाधिकारी से हुई थी। लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद भी अभी तक जिला से कोई तिथि विद्यापति राजकीय महोत्सव करने को ले...