समस्तीपुर, जनवरी 3 -- विद्यापतिनगर। कवि कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम में आगामी 12 जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव के आयोजन को लेकर मंदिर समिति की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया गया कि वर्ष 2013 से प्रतिवर्ष जिला प्रशासन और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यापति राजकीय महोत्सव का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन कार्तिक मास की धवल त्रयोदशी तिथि को होता था, लेकिन विधानसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता की वजह से यह आयोजन तय समय पर नहीं हो सका था, जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा 12-14 जनवरी को महोत्सव कराने का निर्णय लिया गया है। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष रत्न शंकर भारद्वाज ने बताया कि मंदिर में राजकीय महोत्सव एवं पूजा-अर्चना एवं दर्शन के लिए जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर तैयारी ...