सहरसा, नवम्बर 19 -- सत्तर कटैया। विद्यापति धाम लक्षमिनियां संतपुर में होनेवाले विद्यापति पर्व समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मूर्ति स्थल का रंग रौगन कर आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कमिटी के सदस्यों ने बताया कि इस मौके पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मैथिली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।इस मौके पर तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को लेकर लोगों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...