सहरसा, सितम्बर 28 -- महिषी एक संवाददाता । स्थानीय उग्रतारा स्थानपरिसर स्थित वशिष्ठ चबुतरा पर विद्यापति चेतना समिति बनगांव के तत्वावधान में समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 29 अक्टुबर को दुर्गा स्थान परिसर में होने वाले सम्भावित विद्यापति पर्व समारोह की तैयारी से सम्बन्धित चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष राधानाथ ठाकुर उर्फ फेकन ठाकुर की अध्यक्षता में समिति के संयोजक जयराम झा एवं सचिव नंदकुमार चौधरी ने कहा कि बनगांव दुर्गा स्थान परिसर में इस वर्ष अक्तूबर माह में 34 वां विद्यापति समारोह का आयोजन किया जाना है जिसमें स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा। इसके लिए विद्वानों से आलेख लेने की प्रक्रिया की जा रही हों। समिति ने इस बार के आयोजन में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित करने...