दरभंगा, दिसम्बर 23 -- दरभंगा, । दरभंगा सांसद सह लोस में पार्टी के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने महाकवि विद्यापति की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विरासत को जीवंत रखने की लोगों से अपील की। वे मिथिला सांस्कृतिक परिषद, ओडिशा की ओर से आरसीएम कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित विद्यापति पर्व समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस आयोजन के लिए परिषद को शुभकामनाएं देते हुए महाकवि विद्यापति की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विरासत को जीवंत बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही मिथिला एवं ओडिशा के मध्य सांस्कृतिक समन्वय, आपसी सहयोग एवं निरंतर संवाद को और अधिक सुदृढ़ करने का आह्वान किया। निफ्ट, भुवनेश्वर के निदेशक राजेश कुमार झा ने युवाओं से कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि कौशल-संवर्धन, नवाचार एवं सतत अधिगम के माध्यम ...