दरभंगा, जुलाई 12 -- लहेरियासराय। थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर मोहल्ले में जितेंद्र कुंवर के घर में चोरों ने चोरी की। मामले को लेकर उनके पुत्र निशांत कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने कहा है कि गुरुवार की देर रात घर के वेंटीलेटर के शीशे को तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे और आलमीरा से 10 हजार नकद, 10 पीस पुराने चांदी के सिक्के, 15 हजार के बर्तन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...