समस्तीपुर, मार्च 13 -- विद्यापतिनगर। पंचायत समिति भवन के सभागार में बुधवार को होली और ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी ने की, जिसमें त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा हुई। सीओ कुमार हर्ष ने लोगों से अपील की कि होली का पर्व हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाएं। इस दौरान सांखिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार, जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, अरुण झा, भूपेंद्र नारायण सिंह, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, एसआई कृष्णानंद झा, कामेंद्र प्रसाद सिंह, लालबाबू सिंह, मोहन पसान समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...