समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- विद्यापतिनगर। विद्यापतिनगर- बजरंगी चौक पथ पर बुधवार को हाईवा के कुचलने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक वृंदावन के संतोष सिंह के ससुर अरुण सिंह (70) बताये गये हैं। वह नालंदा जिले के सरमैरा थाना के पनामा धनामा गांव के रहने वाले थे जो इकलौती पुत्री होने के कारण अपनी बेटी के यहां ही रहते थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर व टायर जला कर आक्रोश जताया। साथ ही सड़क निर्माण कंपनी के वृंदावन स्थित रैंक पॉइंट में घुसकर तोड़फोड़ कर कुर्सी, टेबुल, खड़ी बाइक और चार चक्के गाड़ी आदि को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक मार्निंग वाक कर घर लौट रहेथे। इसी बीच वृंदावन स्थित सड़क निर्माण की आर के कंस्ट्रक्शन कंपनी की हाईवा गाड़ी तेजी से निकली और टहल रहे वृद्ध को कुचल दिया। हल्ला पर लोग जुटे तब तक चालक गाड़ी छ...