समस्तीपुर, अगस्त 25 -- विद्यापतिनगर। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का एक मामला पकड़ा है। सुबह करीब 4 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बंगराहा चौक से खेसराहा की ओर जा रहे एक ऑटो को रोका। पुलिस ने ऑटो से रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की की 9 बोतलें (750एम एल) और रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की के 52 पाउच (180एम एल) बरामद किए। कुल बरामद शराब की मात्रा 16.110 लीटर है। सभी बोतलों पर 'फ़ोर सेल इन गोवा' अंकित था। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में ऑटो चालक सीताराम साह है जो समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के चकलालसाही गांव का रहने वाला है। दूसरा आरोपी नंद कुमार सिंह है, जो कल्याणगंज बंगराहा, विद्यापतिनगर का निवासी है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे शराब खरीदकर गांव जा रहे थे। बिहार में 201...