समस्तीपुर, जुलाई 14 -- विद्यापतिनगर। हाजीपुर-बरौनी रेल खंड पर विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के गुमती नम्बर 9बी के समीप रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। लोगों ने घटना की सूचना आरपीएफ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ के द्वारा जीआरपीएफ बछवाड़ा को सूचित किया। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी। शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गये। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, मगर किसी ने उसकी पहचान नहीं की। मामले की छानबीन के बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। लोग ट्रेन से कटकर मौत की आशंका व्यक्त कर रहे थे। इस संबंध में जीआरपीएफ थानाध्यक्ष विशम्भर मांझी से फोन के माध्यम से बताया कि विद्यापतिधाम रेलवे...