समस्तीपुर, अगस्त 26 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत भवन पर सोमवार को शिविर लगाया गया। शिविर में पहुंचे लोगों ने भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर अपना आवेदन पत्र उपस्थित कर्मचारियों को दिया। सीओ कुमार हर्ष ने बताया कि प्रत्येक शिविर में 10 टेबल, 10 विशेष सर्वेक्षण अमीन लैपटाप और इंटरनेट डोंगल के साथ उपस्थित रहते हैं। ये अमीन मौके पर ही प्राप्त आवेदनों का संक्षिप्त डाटा के आधार पर रैयत से प्राप्त आवेदन का आनलाइन निबंधन कर लेते है। परिमार्जन के आवेदन परिमार्जन प्लस पोर्टल पर और नामांतरण या बंटवारा के आवेदन म्यूटेशन प्लस पोर्टल पर प्रोसेस किए जाते हैं। शिविरों में प्रारंभिक इंट्री के बाद शेष कार्य महाभियान अवधि में या तुरंत बाद केंद्रीकृत रूप में किया जाएगा। सीओ ने बताया कि बालकृष्णपुर मड़वा, सिमरी एवं बंगराहा पंचायत में 27 अगस्...