समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- विद्यापतिनगर। थाना के हरपूरबोचहा पंचायत से होकर गुजरने वाली एनएच 122बी पथ पर खनुआं गांव के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक की ठोकर में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बोचहा पंचायत अंतर्गत वार्ड 9 बंगला पर निवासी श्रीकांत सिंह की पत्नी द्रोपदी देवी (65) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह मृतका आंख का इलाज कराने के लिए समस्तीपुर जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान खनुआं बाहा के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए दलसिंहसराय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर घटना के बाद आ...