समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- विद्यापतिनगर। थाना के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने फरार चल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि एसआइ शक्ति सिंह, सलीम रजा, अमृता राय एवं कृष्णानन्द झा ने छापामारी कर फरार चल रहे चारों अभियुक्तों को घर से गिरफ्तार किया। न्यायालय के निर्देश के आलोक में कांड के बाजिदपुर पंचायत के कष्ठहारा निवासी शंकर राय के पुत्र गुड्डू उर्फ विगुल एवं राहुल राय, दूसरे कांड के साहिट पंचायत के मलकलीपुर निवासी राजदेव पासवान के पुत्र नीतीश कुमार एवं कांड के बाजिदपुर पंचायत के चमथा छोट खुट दादा टोल निवासी मैना सिंह के पुत्र प्रयाग सिंह की गिरफ्तारी हुई है। बताया गया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्...