समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- विद्यापतिनगर। प्रशासनिक उदासीनता के कारण बाजिदपुर के शनिचरा भुइया स्थान के निकट से शेरपुर गांव तक जर्जर बनी है चिंगिया बांध पथ। इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। बताया गया है कि प्रखंड के लोगों को बाढ़ से बचाव के लिए वाया नदी किनारे बाजिदपुर के शनिचरा भुईया स्थान के निकट से शेरपुर तक करीब चार किलोमीटर बांध बनी है। जिसपर वर्षों पूर्व बांध के ऊपर कालीकरण कर अच्छी सड़क का निर्माण किया गया था। ताकि मुख्य पथ में जाम की स्थिति में लोगों को वैकल्पिक वायपास रास्ता मिल जाए और बांध की मजबूती भी बनी रहे। बावजूद सड़क की हालत ऐसी बनी है कि भारी वाहनों की बात तो दूर छोटी छोटी सवारी गाड़ी को चलना भी कठिन हो गया है। चार किलोमीटर के इस बांध पथ में सैकड़ों छोटी बड़ी गड्ढे बन गये हैं जिस होकर लोगों को रात की बात तो दूर द...