समस्तीपुर, जुलाई 30 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर डीह ढेपुरा में मंगलवार को मध्यान भोजन खाने से तीन दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को उपचार के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बताया गया कि दोपहर में भोजन करने के क्रम में एक बच्चे की थाली में छिपकली मिली, जिसके तत्काल बाद शिक्षकों के द्वारा बच्चों को भोजन से रोका गया। शंका होने के बाद करीब तीन दर्जन बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यापतिनगर एवं निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चों का प्राथमिक उपचार कराया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मदन कुमार ने बताया कि 12 बच्चों को पीएचसी लाया गया था, सभी की स्थिति सामान्य थी। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। वहीं घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में अभिभावक विद्यालय ...