समस्तीपुर, जुलाई 6 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के वाजिदपुर ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 9 जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर पंचायत क्षेत्र में राजनैतिक तापमान बढ़ गया है। इस पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा, प्रत्याशियों के बीच मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर जोर अजमाइश चल रही है। सुबह होते ही हाथों में प्रचार सामग्री से भरे झोला लिए प्रत्याशी मतदाताओं के घरों पर दस्तक देने लगते हैं, ये सिलसिला देर शाम तक जारी रहता है। मतदाताओं के दरवाज़े से एक प्रत्याशी के जाते ही दूसरे प्रत्याशी पहुंच रहे हैं। सभी प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है। इस चुनाव में प्रत्याशी लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। अब देखना है की मतदाता किसके सिर सरपंच का ताज डालती है। ज्ञात हो...