समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के एनएच 122बी पथ पर सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान निकटवर्ती मंसूरचक थाना क्षेत्र के मंदा गांव निवासी राजेंद्र साह की पत्नी अरहुल देवी (55) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का बताना है कि सोमवार की सुबह महिला शेरपुर ढेपुरा पंचायत निवासी अपने दामाद मनोज साह के घर से अपने घर जाने के लिए निकली थी, इसी दौरान एनएच 122 बी पर पर शेरपुर ढाला के समीप यह हादसा हुआ। बताया गया कि घटना के बाद महिला को स्थानीय लोगों द्वारा ईिरक्शा पर लाद कर एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भेजा गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का बताना है कि ईिरक्शा चालक महिला के शव को सड़क पर रखकर भाग गया। उधर, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कुछ दे...