समस्तीपुर, मई 6 -- विद्यापतिनगर। थाना के वाजिदपुर पंचायत के बमौरा गांव निवासी एक मजदूर की मौत तेलंगाना के सिकंदराबाद में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। मजदूर की मौत की जानकारी सोमवार की सुबह परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक वाजिदपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक बमौरा गांव निवासी ज्ञानी दास के एकलौते पुत्र सिकन्दर दास (42 वर्ष) में बताया गया है। मृतक की पत्नी सुनैना देवी की चित्कार से लोगों का कलेजा दहल उठा। मृतक सिकंदर दास परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था। उसके परिवार में वृद्ध माता-पिता के अलावा पत्नी और चार बच्चे हैं। मृतक के पिता ज्ञानी दास ने बताया कि फोन पर उसे सूचना दी गई कि सिकन्दर की मौत रविवार को करंट लगने से हो गई है। पत्नी सुनैना देवी ने बताया कि उसके पति सिकंदराबाद में दाना ...