समस्तीपुर, दिसम्बर 30 -- विद्यापतिनगर। नए साल में पहली जनवरी को पिकनिक मनाने के लिए प्रखंड की तीन पंचायतों में लोग उमड़ेंगे। इसबार यहां के पार्कों में खूब तैयारी की गई है। बताया गया है कि प्रखंड की हरपुरबोचहा पंचायत के डुमरदह चौर में पोखर के निर्माण के साथ पौधरोपण कर पिकनिक स्पॉट बनाकर पार्क का निर्माण किया गया है। मुखिया प्रेम शंकर सिंह बताते हैं कि यहां साल के पहली जनवरी को जश्न मनाने हजारों लोग जुटते हैं। वहीं सिमरी पंचायत के स्टेशन पथ में पोखर पर पौधरोपण कर पोखर में सीढ़ी और किनारे में बैठने के लिए बेंच के साथ चबूतरा का निर्माण कराकर मुखिया देवंती देवी ने पार्क बनाया। इसमें खाने-पीने के साथ मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था रहने से हजारों की भीड़ पिकनिक मनाने जुटती है। वहीं तीसरा पार्क के रूप में बढ़ौना हाई स्कूल के निकट पोखर को तैयार किया गया ह...