समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- विद्यापतिनगर। विद्यापतिनगर एवं घटहो थाने पर शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। विद्यापतिनगर के कुल 11 पुराने मामलों में एक मामले में सुनवाई पूरी की गयी। वही घटहो थाने के तीन मामलों में एक मामले का निष्पादन किया गया। वही अन्य मामलों में सुनवाई की अगली तिथि दी गई। राजस्व अधिकारी अरुण कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष सूरज कुमार की मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया था। कुछ मामलों में सुनवाई के दौरान एक पक्ष नहीं पहुंचने के कारण भी दूसरी तिथि दी गई। मौके पर राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार सहित फरियादी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...