समस्तीपुर, जून 21 -- विद्यापतिनगर, निसं। प्रखंड के सात पंचायतों में एक सरपंच, एक वार्ड सदस्य तथा पंच के लिये होने वाले उपचुनाव के छठवें दिन शुक्रवार को बाजिदपुर पंचायत के सरपंच पद के लिए शशि प्रकाश भट्ट ने नामांकन पर्चा भरा, जबकि इससे पहले बाजिदपुर पंचायत से सरपंच पद के लिए अंजनी कुमार द्विवेदी, अशोक कुमार, राजकिशोर चौधरी एवं अनिल सिंह ने नामांकन पर्चा भरा है। सोठगामा पंचायत के वार्ड नौ से वार्ड सदस्य के लिये सरिता देवी जबकि शेरपुर ढेपुरा पंचायत के वार्ड दस से पंच पद के लिए आशा देवी, मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 11 व 13 से पंच पद के लिए किरण देवी व सुनीता देवी हरपुर बोचहा पंचायत के वार्ड 14 से पंच के लिए शंकर पासवान, कांचा पंचायत के वार्ड तीन से पंच पद के लिए नंदकिशोर कुशवाहा ने अपना नामांकन कराया। वही बढ़ौना पंचायत के वार्ड तीन से पं...