समस्तीपुर, अगस्त 5 -- विद्यापतिनगर। उगना-महादेव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं के गले से आभूषण झपट्टा मारने वाले गिरोह के एक महिला सदस्य को सोमवार को श्रद्धालुओं की सहायता से पुलिस ने रंगें हाथ पकड़ा। महिला के पास से 25 सोने के आभूषण तथा एक चांदी के पायल बरामद किए गए हैं। झपट्टा मारने वाली महिला की पहचान खगड़िया जिले के बलुआही वार्ड 30 निवासी राजेश राय की पत्नी वसंती देवी (32 वर्ष) के रूप में की गई है। मंदिर समिति से जुड़े रत्न शंकर भारद्वाज ने बताया कि मंदिर परिसर में एक श्रद्धालु के गले से मंगलसूत्र काटने के दौरान उसे महिला श्रद्धालु की सहायता से पकड़ लिया गया। उक्त महिला के पास से 25 ढोलना एवं मंगलसूत्र मिले हैं। उन्होंने कहा कि सभी आभूषण श्रद्धालुओं को लौटाया जाएगा। आभूषण का उचित प्रमाण लेकर आने पर जांच उपरांत आभूषण लौटाए जाएंगे।...