समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- विद्यापतिनगर। मिथिलांचल सहित प्रदेश का धार्मिक एवं मनोकामना लिंग के रूप में प्रसिद्ध विद्यापतिधाम में निश्चित तिथि कार्तिक मास के धवल त्रयोदशी सोमवार को सादे समारोह में विद्यापति महोत्सव मनाया गया। अध्यक्षता पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि ने की संचालन कवि सीताराम शेरपुरी ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने विद्यापति के चित्र पर पुष्प और माला अर्पित कर उनके गुणों का वखान किया। कहा की विद्यापति भक्ति और श्रृंगार रस के कवि थे जिन्होंने अपने अंतिम समय में गंगा माता के दर्शन के क्रम में इस धरती को चुना। जिनके नाम से प्रखंड, विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन और हम सभी क्षेत्र के लोग जाने जाते है। पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि ने बताया की इनकी महानता देश स्तर पर फैली हुई है जहां आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण आज के निर्धारित तिथि में पहली बा...