समस्तीपुर, जुलाई 13 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित उगना महादेव मंदिर में सावन मास के पहले रविवार को सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया भक्तों की भीड़ में और इजाफा होता चला गया, देर शाम तक श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना में लीन रहे। रिमझिम फुहारों के बीच बोल बम की जयकारों से पूरा विद्यापतिधाम शिव भक्ति में लीन हो गया। इस दौरान दूर-दूर से श्रद्धालु कांवड़ में जल लेकर बाबा भोलेनाथ की आराधना के लिए आते रहे। भक्तों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा एवं वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई थी। पंडा रामपुकार गिरि ने बताया कि सावन मास के पहले रविवार पर श्रद्धालु बिहार के कई जिलों से आए थे, वहीं कल सोमवार होने की वजह से और अधिक श्रद्धालुओं के आने...