समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम में विद्यापति महोत्सव में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व मुखिया एवं कवि गणेश गिरी कवि ने की तथा संचालन कवि व साहित्यकार सीताराम शेरपुरी ने किया। मुख्य अतिथि साहित्यकार चांद मुसाफीर व विशिष्ट अतिथि ईश्वर करुण थे। इस अवसर पर आयोजित कविता में चांद मुसाफीर की कविता पाठ सुन श्रोता भाव विभोर हो गये। कवियों की एक से बढ़कर एक कविता पाठ ने लोंगो को ताली बजाने को विवश कर दिया। मौके पर कवियों में डा एस एन झा, श्रीराम राय, सीमा कुमारी, भूपेन्द्र सिंह, सिपाही राय, अनिल कुमार झा, राम कुमार सिंह, चतुरानन गिरी, विश्वमोहन गुप्ता, प्रकाश राय आदि ने भी रचना प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन चतुरानन गिरि ने किया। ज्ञात हो की आदर्श चुनाव आचार संहिता को ले तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव 28 से 30 न...