समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- विद्यापतिनगर। कवि कोकिल विद्यापति की समाधि भूमि विद्यापतिधाम पर्यटन स्थल का दर्जा हासिल करने की बाट जोह रहा है। कवि परंपरा को जीवित रखने वाले गणेश गिरि कवि कहते हैं कि मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति ने कार्तिक शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को इसी पावन भूमि में महानिर्वाण प्राप्त किया था। यहां पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पूरे विद्यापति प्रखंड में एकमात्र 'विद्यापति इंटर कालेज' की मान्यता आठ वर्ष पहले समाप्त कर दी गई। वर्तमान सांसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसके लिये प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। विद्यापतिधाम में पूजा- अर्चना कराने वाले हरिओम गिरि ने कहा कि यह क्षेत्र ज्ञान की भूमि रही है जहां वेद, संस्कृत भी पल्लवित होती रही है। बीते वर्षों में क्षेत्र का विकास भी हुआ ह...