रांची, अगस्त 31 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू विद्यानगर में श्री हनुमान शिव मंदिर के समीप एक मकान से चोरों ने नगदी, घरेलू प्रयोग के कीमती सामान, मोटर समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। चोर मकान में छप्पर पर लगे एस्बेस्टस शीट को तोड़कर अंदर घुसे थे। इसके बाद कमरों में रखी नगदी समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। जिस मकान में चोरी हुई है, वहां वृद्ध महिला अकेले रहती हैं। घटना के समय वह समीप में रहने वाली बहु के आवास में भोजन करने के लिए गई थीं। वह जब वापस लौटीं तो पाया चोरों ने सामान की चोरी कर ली है। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में लिखित शिकायत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...