भदोही, नवम्बर 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विद्याधन स्कॉलरशिप में चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है। अंजिल महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा संचालित काका क्लासेस के चारों विद्यार्थी शामिल हैं। छात्र अभिषेक बिंद, अभिषेक यादव, गरिमा यादव एवं पीयूष शर्मा का चयन विद्याधन में हुआ है। चारों विद्यार्थियों का चयन होने से शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। विद्याधन स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा जारी रखने का अवसर प्रदान करती है। सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन द्वारा दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति के तहत छात्रों को कक्षा 11 से लेकर स्नातक स्तर तक अध्ययन को 10,000 से 75,000 प्रति वर्ष तक कूल चार लाख से अधिक की वित्तीय सहायता उपलब्ध होती है। चयन प्रक्रिया में परीक्षा, इंटरव्यू तथा 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक एवं पारिवारिक आय क...