बिहारशरीफ, अगस्त 7 -- फोटो : विद्यादर्शन : बिहार शरीफ के रांची रोड पालिका मार्केट स्थित विद्यादर्शन सेंटर फॉर एजुकेशन के सेमिनार में बच्चों को संबोधित करते आईआईटीएन प्रो. डॉ. महेंद्र राम। बिहारशरीफ। शहर के रांची रोड पालिका मार्केट स्थित विद्यादर्शन सेंटर फॉर एजुकेशन में मोटिवेशनल और शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि आईआईटी पटना के प्रोफेसर डा. महेन्द्र राम ने बच्चो को बताया कि अपना होमवर्क कल पर मत छोड़े। प्रत्येक दिन आप मेहनत करे। मेडिकल, इंजीनियरिंग व अन्य किसी भी प्रतियोगिता की परीक्षा में वहीं वच्चे सफल होते है जो, अपना लक्ष्य निर्धारण कर ईमानदारी से जुटे रहते हैं। डॉ. महेन्द्र राम ने विद्यादर्शन के निदेशक ई. संदीप कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहारशरीफ शहर में अच्छे एजुकेशन के लिये ये प्रतिबद्ध है और महानगरों क...