बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- विज्ञापन की खबर है सर, मेल से आयी है (पी - 2) फोटो: विद्यादर्शन: बिहारशरीफ के रांची रोड, पालिका बाजार स्थित विद्यादर्शन प्ले स्कूल में पूजा करती विभा कुमारी, माधुरी कुमारी, ईं. संदीप कुमार एवं ईं. देव कुमार। बिहारशरीफ। बहुत ही कम समय में शहर के टॉप एजुकेशन संस्थान में शुमार विद्यादर्शन ग्रुप ने प्ले स्कूल की शुरुआत आज पूजा कर की। शहर के रांची रोड, पालिका बाजार स्थित विद्यादर्शन प्ले स्कूल के निदेशक ईं. संदीप कुमार व ईं. देव कुमार ने बताया कि अभिभावकों की भारी डिमांड को देखते हुए ग्रुप मैनेजमेंट ने प्ले स्कूल की नींव रखी है। स्कूल में लर्निंग पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को सुरक्षित, सक्रिय और प्यार से व्यस्त रखने के लिए विश्वस्तरीय सभी खिलौने एवं शिक्षिकाओं की पूरी टीम उपलब्ध है। यूकेजी, एलकेजी, प्ले व नर्सरी में नामांक...