पीलीभीत, नवम्बर 30 -- जनपद मुख्यालय के तीन केंद्रों पर विद्याज्ञान परीक्षा कराई गई, जिसमें 298 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। विद्याज्ञान स्कूल की कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा जनपद के तीन सेंटरों पर ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत, पब्लिक इंटर कॉलेज पूरनपुर एवं एसआरएम इंटर कॉलेज बीसलपुर में दो पालियो में परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम पाली बालिका वर्ग 338 के सापेक्ष 173 उपस्थित हुई और द्वितीय पाली में बालक वर्ग 229 के सापेक्ष 125 उपस्थित हुए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया रोशनी सिंह एवं जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया एवं छात्रों को परीक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि कहीं पर कोई भी समस्या आए तो तत्काल ही संपर्क कर समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें...