बस्ती, फरवरी 23 -- मुन्डेरवा। थानाक्षेत्र के कक्षा पांच की छात्रा संध्या यादव का चयन‌ विद्याज्ञान की मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद विद्यालयी टीम ने सत्यापन करके नामांकन के लिए पात्र घोषित किया। विद्याज्ञान की परीक्षा प्रदेश स्तर पर आयोजित होती है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सीतापुर में विद्याज्ञान की मुख्य परीक्षा आयोजित होती है। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद विद्यालय टीम द्वारा गोपनीय स्तर से इसका सत्यापन करके परीक्षा में सफल होने का पत्र दिया जाता है। शनिवार को विद्यालय टीम द्वारा संध्या यादव पुत्री बंसीलाल यादव प्राथमिक विद्यालय सिसवा पांडेय, बनकटी का स्थलीय सत्यापन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...