संभल, जून 1 -- कस्बे के विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने योग, तीरंदाज़ी, जूडो और नृत्य जैसी विविध कलाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया और समापन समारोह में अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। प्रशिक्षक साक्षी के मार्गदर्शन में बच्चों ने तीरंदाज़ी और जूडो की बारीकियों को सीखा। तीरंदाज़ी में अंजलि, शिवाय, युग, रोली, अभिनय, निवान, दक्ष, रूद्र, उज्ज्वल, कार्तिक, धैर्य, प्रशांत, सक्षम, अर्जन, पुनीत, अभिलाषा आदि बच्चों ने हिस्सा लिया। वहीं जूडो कला में गौरीश, प्रिंस, शिवांग, निवान, मोहन, अभिनय, आरांशु, पृथ्वी और उदय ने अपने शानदार कौशल से सभी को...