संभल, फरवरी 3 -- विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष अतुल गोयल, कपिल गोयल, कार्तिक गोयल ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। विद्यालय की संरक्षिका मंजू गोयल ने मां सरस्वती के चित्र पर तिलक कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की नन्ही छात्राओं अदिति, राधिका, वंशिका, युक्ति और दृष्टि ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा। प्रधानाचार्य सुशील शर्मा ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मां सरस्वती की आराधना कर श्रेष्ठ ज्ञान अर्जित करें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शि...