फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद। शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत माध्यमिक विद्यालयों में विद्यांजलि फेस-5 कार्यक्रम लागू किया है। जिसके माध्यम से माध्यमिक विद्यालयों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराना और स्कूलों में डेस्क, ब्रेंच, शुद्ध पेयजल, कंप्यूटर आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के साथ आधारभूत ढांचे में सुधार और बदलाव किए जाएंगे। स्वच्छ भारत, समग्र शिक्षा और एनईपी-2020 के तहत आनंददायक और प्रेरक स्कूली वातावरण के लिए विद्यांजलि फेस-5 कार्यक्रम शुरू किया गया है। शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से विकसित पोर्टल से राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्वयं सेवकों, पुरातन छात्रों, कार्पोरेट्स, गैर सरकारी संगठनों और समुदाय के सदस्यों से सहयोग प...