मेरठ, नवम्बर 13 -- मेरठ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "विद्यांजलि 5.0" के तहत डीआईओएस राजेश कुमार ने निर्देशित किया है कि अपने विद्यालयों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करें। इस संबंध में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र का हवाला देते हुए निर्देश दिए कि अभियान को मिशन मोड में संचालित किया जाए। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों में स्वच्छ, जीवंत और समावेशी शिक्षण वातावरण का निर्माण करना है। इसके अंतर्गत स्कूल परिसरों की रंगाई-पुताई, सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और संसाधन विकास जैसे कार्य किए जाएंगे। विद्यालयों को समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत प्राप्त स्कूल कम्पोजिट ग्रांट का उपयोग आवश्यक कार्यों के लिए करने की अनुमति दी, जबकि अतिरिक्त कार्यों के लिए स्वयंसेवकों, पूर्व छात्रों, संस्थाओं और स...