कटिहार, सितम्बर 3 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केंद्र सरकार के विद्यांजलि पोर्टल पर स्कूलों की ऑनबोर्डिंग और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है, लेकिन कटिहार जिले का प्रदर्शन अब तक संतोषजनक नहीं रहा। जिले के कुल 2607 स्कूलों में से 414 स्कूल अब भी पोर्टल से बाहर हैं। यह संख्या कुल स्कूलों का 15.88 फीसदी है, जो यह दर्शाता है कि डिजिटल पहल को लेकर अभी भी कई विद्यालयों में जागरूकता और तत्परता की कमी है। राज्यभर की तस्वीर देखें तो कटिहार का स्थान बीच के स्तर पर आता है। जहां मुजफ्फरपुर (36.06 फीसदी ), अररिया (41.20 फीसदी ), नालंदा (49.95 फीसदी ) और गया (50.26 फीसदी ) जैसे जिलों में रजिस्ट्रेशन लंबित स्कूलों की संख्या कहीं अधिक है, वहीं सारण (4.61 फीसदी ), भागलपुर (5.83 फीसदी ) और बांका (5.88 फीसदी ) जैसे जिलों ने बेहतर काम किया है। स्कूलों ...