कटिहार, सितम्बर 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्कूलों को सामुदायिक भागीदारी और जनसहयोग से जोड़ने के उद्देश्य से विद्यांजलि पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग/रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरे राज्य में चल रही है। लेकिन कटिहार जिला अभी इस लक्ष्य को हासिल करने से पीछे है। राज्य स्तरीय आंकड़े बताते हैं कि जिले के 2607 स्कूलों में से 414 स्कूल यानी 15.88 फीसदी अब तक पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कर सके हैं। राज्य के 94,250 स्कूलों में से कुल 19,303 स्कूलों का रजिस्ट्रेशन लंबित है। यह कुल का 20.48 फीसदी है। इसमें सबसे खराब स्थिति गया जिले की है जहां 50.24 फीसदी स्कूल अभी तक ऑनबोर्ड नहीं हो पाए। वहीं नालंदा का आंकड़ा भी चिंताजनक रहा है, यहां 49.92 फीसदी स्कूल रजिस्ट्रेशन से बाहर हैं। इसके मुकाबले सारण, भागलपुर और बांका जैसे जिले बेहतर स्थिति में हैं जहां लंबित प्रत...