गोंडा, सितम्बर 24 -- परसपुर। नगर के आटां में बुधवार की भोर करनैलगंज - रगड़गंज टूलेन मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट आने से ग्यारह हजार व एचटी लाइन की दो पोल केबल समेत टूट कर सड़क पर गिर गए । जिससे तकरीबन पांच घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। वहीं बिजली केबल व पोल क्षतिग्रस्त होने से बारह घंटे पसका फीडर के पांच हजार उपभोक्ताओं की बिजली गुल रही। देर शाम तक लाईन दुरूस्त करने का कार्य जारी रहा। एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कार्य जारी है शीघ्र लाईन को दुरूस्त करा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नगर के टूलेन मार्ग परतकरीबन तीन बजे सुबह आटा चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने हाई टेंशन व एलटी लाईन के पोल पर ठोकर मार दिया। जिससे दो पोल टूट कर सड़क पर गिर गई। गनीमत यह रहा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं चालक वाहन लेकर भाग गया। आसपास के लोगों ने सब स्टेशन पर सूच...