मेरठ, जनवरी 5 -- मेरठ। संवाददाता शारदा रोड स्थित महावीर जयंती भवन में रविवार को पूजन और प्रशाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बालक-बालिकाओं ने विद्यमान बीस तीर्थंकर को पढ़ा और उनके विषय में जाना। सौरभ जैन ने बच्चों को बताया कि इन्हें विद्यमान बीस तीर्थंकर इसलिए कहा जाता है क्योंकि ढाई दीप के पांचों विदेह क्षेत्र में इन नाम वाले 20 तीर्थंकर ही होते हैं, कम से कम 20 तीर्थंकर हमेशा विद्यमान रहते हैं। देवेंद्र जैन ने बच्चों से प्रक्षाल की क्रियाएं सम्पन्न कराईं। गौरव जैन ने बच्चों से पूजन विधि कराई। अभिषेक और शांतिधारा का सौभाग्य अमित जैन को प्राप्त हुआ। शिविर में ड्रा द्वारा निकाले गए विजेता को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...