जयपुर, दिसम्बर 5 -- राजस्थान में विदेश से एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद भारत में अनिवार्य फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) पास न करने वाले तीन व्यक्तियों को फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें विदेश से एमबीबीएस करने वालों को भारत में डॉक्टरी करने के लिए एफएमजीई परीक्षा पास करनी होती है। इसे पास किए बगैर भारत में डॉक्टरी करने का लाइसेंस नहीं मिलता। यह परीक्षा साल में दो बार होती है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली थी कि डॉ पीयूष कुमार त्रिवेदी निवासी दौसा ने एफएमजीई परीक्षा में बार-बार असफल होने के बावजूद एक आपराधिक गिरोह की मदद से फर्जी एफएमजीई सर्टिफिकेट तैयार करा लिया। इसी फर्जी प्रमाणपत्र के दम पर उस...