बिजनौर, नवम्बर 23 -- साउथ अफ्रीका में रहकर काम कर रहे सोफतपुर निवासी एक युवक द्वारा हथियारों से लैस खुद का एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया। जिसकी शिकायत डीआईजी मुरादाबाद और बिजनौर पुलिस से की गई तो पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी सतेन्द्र मलिक ने भारी पुलिस बल के साथ सोफतपुर में युवक के घर पहुंचकर युवक के संबंध में जांच की। थाना प्रभारी सत्येंद्र मलिक ने बताया कि सोफतपुर निवासी मैजुल पिछले तीन साल से साउथ अफ्रीका में रहकर काम करता है। परिवार के संबंध में जानकारी जुटाई। इसका पिता शौकीन पिछले पांच साल से दुबई में रह रहा है। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को बताया है कि युवक साउथ अफ्रीका में रहकर सेलून का काम करने के लिए बता कर गया है। युवक का कोई अपराधिक इतिहास भी नहीं निकला है। युवक के बैंक खातों की साइबर सेल द्वा...