फरीदाबाद, सितम्बर 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। विदेश में रहकर भारतीयों के साथ ठगी करने के आरोपी को देश पहुंचने पर गुरुग्राम पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने कंबोडिया और लाओस में रहकर कई भारतीयों को ठगी का शिकार बनाया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। चार सितंबर को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। थाना साइबर अपराध पश्चिम में एक व्यक्ति ने 14 मई को शिकायत दी थी कि उनके पास किसी ने कॉल की। फोन करने वाले ने खुद को दूरसंचार विभाग का कर्मचारी बताया। उसे बोला गया कि उसका फोन नंबर गलत गतिविधियों में शामिल है। मुंबई के कोलाबा पुलिस थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इसके बाद फर्जी अधिकारी से बात करवाकर उसे डिजिटल अरेस्ट रखकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। शिकायतकर्ता को यह भी बोला गया कि उसका नाम मनी लांड्रिंग केस में...