मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मोतीपुर (मुजफ्फरपुर), हिन्दुस्तान संवाददाता। मोतीपुर के ब्रह्मपुरा गांव में गुरुवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने विदेश से बैंक खाते में रुपये मंगाने के मामले में कार चालक मो. जैद के घर पर छापेमारी की। जैद की मां मोमीना खातून व पत्नी शबनम खातून से पूछताछ की। करीब दो घंटे तक जैद के घर की तलाशी ली गई। ईडी के अधिकारियों ने जैद को बुलाने के लिए मां व पत्नी पर दबाव दिया। हालांकि, ईडी की ओर से इस कार्रवाई की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। तीन गाड़ियों से अधिकारियों की टीम सुबह आठ बजे जैद के घर पर पहुंची थी। टीम के साथ बैंक के अधिकारी भी थे, जिसमें जैद के नाम से खाता था। उसके खाते का इस्तेमाल विदेश से रुपये मंगाने के लिए किया गया है। पूछताछ और जैद के घर की तलाशी के बाद टीम वापस लौट गई। हाल में ही जेल से ...